World Cup : बाबर आजम ने छोड दी कप्तानी , बाबर आजम ने तीनो फॉर्मेट्स से अपनी कप्तानी का इस्तीफा दे दिया.

मुंबई : पाकिस्तान टीम का वर्ल्ड कप से सफर खत्म हो चुका है . हाला की पाकिस्तान इस वर्ल्ड में फेवरेट के तोर पर उतरी थी. पर पाकिस्तान का सफर उतना अच्छा नहीं रहा. पाकिस्तान टीम पर बल्लेबाजी, बॉलिंग और कप्तानी को लेकर भी कही पर सवाल उठे है. पाकिस्तान सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर जायेगी ऐसा लग रहा था पर नही कर पाई भारत के खिलाफ हारने के बाद पाकिस्तान लगातार एक के बाद एक मैच हारते गया. इसी बीच पाकिस्तानी कप्तान 28 वर्षीय बाबर आजम ने अपने कप्तानी से अपने हात पीछे कर लिए है. वैसे तो बाबर आजम एक बेहतरीन बल्लेबाज के तोर पर गिने जाते है। बाबर आजम icc ranking में 2 रे नंबर के बैट्समैन है. पर उनकी कप्तानी पर बोहोत सवाल उठे है. शायद इसी कारण बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया है। 

बाबर आजम ने ट्विटर पर पोस्ट लिखते हुवे कहा की , मुझे अच्छी तरह याद हे कुछ साल पहले 2019 में मुझे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कॉल आया था और मुझे पाकिस्तान की कप्तानी सोपी थी. मैने अपने अनुभव में मैदान पर बहुत सारे उतार चढाव देखे है| पर मैने पूरे दिल से और लगन से विश्व क्रिकेट में पाकिस्तान की प्राइड को ऊंचा करने का प्रयत्न किया है. प्लेयर्स ,कोचेस और मैनेजमेंट के मेहनत से व्हाइट बाल क्रिकेट में पाकिस्तान नंबर 1 के पायदान पर पोहचा था । इस सफर में क्रिकेट फैंस का बोहोत बड़ा सपोर्ट रहा. आज में अपनी कप्तानी का सभी पोर्मेट्स से इस्तीफा दे रहा हूं. ये एक कठीन निर्णय हे पर मुझे लगता है ये सही टाइम हे फेसला लेने का. में बतौर प्लेयर तीनो फॉर्मेट्स में अपना सफर जारी रखूंगा और में अपने अनुभव और लगन से नए कप्तान और टीम को सपोर्ट करूंगा.

  • पाकिस्तान के नए कप्तान के लिए मसूद और शाहीन शाह अफरीदी की तरफ देखा जा रहा है |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *