
Eng vs Ned : आज पुणे में खेले गए इंग्लैंड विरुद्ध नेदरलैंड मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया ये फैसला इंग्लैंड के लिए कारगर साबित हुवा इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुवे 339 रन बनाए इसमें ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की शतकीय पारी का अच्छा खासा योगदान रहा. नैदरलैंड 340 रन के लक्ष का पीछा करते हुवे 179 ऑलआउट हो गई । आईसीसी के नियमों अनुसार 2024 मैं पाकिस्तान में खेले जाने वाली चैंपियनस ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए वर्ल्ड कप की टॉप 8 टीमों को सिलेक्ट किया जाएगा. इंग्लैंड ये मैच जीतकर अब पॉइंट्स टेबल में 7 वे नंबर पे आ गई है।